बलिया : 'राजा' बनकर फैय्याज ने किया था प्रेम, खुला राज ; पहुंचा जेल
On
बलिया। नाम व धर्म बदलकर प्रेम जाल में फंसाने के बाद युवती का शारीरिक शोषण करने वाला धोखेबाज प्रेमी 'लाल घर' पहुंच गया। पीड़िता की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को ही आरोपित फैय्याज मलिक पुत्र मुनौवर अंसारी (निवासी काजीपुरा, बलिया) के खिलाफ धारा 376, 506, 420 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी।
गौरतलब हो कि बांसडीह कोतवाली क्षेत्र की एक युवती बलिया शहर में कपड़े की दुकान पर काम करती थी। वहां पर आरोपित युवक फैय्याज मलिक भी काम करता था, जो अपना नाम राजा बताया था। साथ-साथ काम करने के दौरान तथाकथित राजा ने युवती को प्रेमजाल में फंसा लिया। युवती का आरोप है कि राजा शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने लगा। काफी दिनों बाद उसके असली धर्म की जानकारी उसे हुई, तब उससे दूरी बना ली। इससे नाराज राजा मारपीट करने लगा। पीड़ित युवती महिला हेल्प डेस्क पर शिकायत की। फिर, राजा अश्लील फोटो वायरल करने तथा तेजाब फेंकने की धमकी देना लगा। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश में जुटी थी। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बालमुकुन्द मिश्रा मय फोर्स द्वारा फैप्याज को बुधवार की शाम काजीपुरा से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने फैप्याज को चालान न्यायालय कर दिया।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश
12 Dec 2024 06:52:28
बलिया : डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर व राजस्व कार्यों की समीक्षा की। विभागवार...
Comments