बैरिया, बलिया। आजमगढ़ में तैनात जिले के दोकटी थाना क्षेत्र के धतुरीटोला गांव निवासी सफाईकर्मी विनोद गोड़ (32) का हृदयगति रुकने के कारण गुरुवार की देर शाम निधन हो गया।विनोद अपने घर धतुरी टोला आया हुआ था, जहां अचानक उनकी हृदयगति रुक गयी। विनोद के निधन से घर में कोहराम मच गया है।
Comments