बलिया का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन लिखेगा यूपी में व्यवस्था परिवर्तन की इबारत : अनिल राय
बलिया। छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की जन्मभूमि शुभनथही (बैरिया) में आयोजित समाजवादी प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को लेकर सपाईयों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। कार्यक्रम का नेतृत्व करने के लिए बलिया पहुंचे पूर्व विधान सभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय, मनोज पाण्डेय, प्रो. अभिषेक मिश्र व संतोष पाण्डेय का कारवां जैसे ही बलिया लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी सनातन पाण्डेय के दिशा निर्देशन में कार्यक्रम स्थल के लिए निकला, सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह स्वागत किया।
इसी क्रम में सपा कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ सपा नेता अनिल राय व पूर्व ब्लाक प्रमुख ज्ञानेन्द्र राय गुड्डू के नेतृत्व में बलिया पहुंचे अतिथियों का कदम चौराहा, जमुआ, सहरसपाली, शिवरामपुर, संवरूबांध, अखार, ब्यासी, जनाड़ी, घोड़हरा, दुबहर, बसरिकापुर, नीरूपुर, सीताकुंड, परसिया व हल्दी में गर्मजोशी से स्वागत किया। वरिष्ठ सपा नेता अनिल राय ने कहा कि छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की जन्मभूमि शुभनथही में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन यूपी में व्यवस्था परिवर्तन की इबारत लिखेगा।
Comments