बलिया : कोविड का वैक्सीन लगवाने आई थी युवती, पर्स-मोबाइल गायब

बलिया : कोविड का वैक्सीन लगवाने आई थी युवती, पर्स-मोबाइल गायब


रसड़ा, बलिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा पर कोविड का वैक्सीन लगवाने आई एक युवती के झोले से उच्चको ने उसका पर्स और मोबाइल उड़ा दिया। झोले से मोबाइल व पर्स गायब देख युवती के होश उड़ गए। युवती ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के अठीलापुरा गांव निवासी किरण यादव पुत्री यमुना यादव सोमवार को रसड़ा सीएचसी के वैक्सिनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगवाने आई थी। लाइन में खड़ी होकर अपना नम्बर आने का इंतजार कर रही  थी, तभी किसी उच्चके ने युवती के झोले में रखा मोबाइल और पर्स उड़ा दिया। उसमें उसका आधार कार्ड, पैन कार्ड व बैंक एटीएम सहित अन्य कागजात के साथ 800 रुपये नकदी भी था। 

Related Posts

Post Comments

Comments