बलिया : 30 ग्राम पंचायतों में शुरू हुआ यह काम, मिलेगी बीमारी से निजात
On



मझौवां, बलिया। विकास खण्ड बैरिया के सभी 30 ग्राम पंचायतों में खण्ड विकास अधिकारी और सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) योगेश चौबे के नेतृत्व में सभी ग्राम पंचायतों को फॉगिंग मशीन उपलब्ध करा दिया गया। इससे ग्राम पंचायतों में मच्छरों से होने वाली तमाम संक्रामक बीमारियों से बचाव किया जा सकेगा।
एडीओ पंचायत के निर्देश पर बैरिया विकास खंड के लगभग सभी ग्राम पंचायतों में फॉगिंग का कार्य शुरू भी हो गया है। गुरुवार की शाम को बलिहार, केहरपुर, गोपालपुर, श्रीनगर, दयाछपरा, दलपतपुर, टेंगराही, चांदपुर, गोविंदपुर, बैजनाथपुर, चकिया, मधुबनी, गंगापुर आदि गांव में फागिंग की शुरूवात हो गयी, जो आगामी दो दिनों तक चलेगी। आवश्यकता पड़ने पर आगे भी फागिंग कार्य किया जाएगा। गौरतलब है कि बरसात के बाद बड़ी संख्या में मच्छरों का इजाफा होने के कारण तमाम संक्रामक बीमारियों के भय बना रहता है, जिससे बचाव के लिए प्रशासन इस बार पहले से मुस्तैद है, और हर ग्राम पंचायत को फॉगिंग मशीन उपलब्ध कराया गया है।
हरेराम यादव
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments
Latest News
06 Nov 2025 23:07:33
Ballia News : शहर के कदम चौराहा स्थित छोटी मठिया पर महन्थ श्री श्री 108 सत्यदेव दास जी महाराज के...




Comments