बलिया : भाजपा नेता से मारपीट में चार गिरफ्तार, असलहा बरामद
On
रसड़ा, बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के संवरा गांव में गुरुवार की शाम पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस दौरान गोली भी चली। मामले में राकेश सिंह ने चार लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय मय फोर्स गुरुवार की रात में ही अवैध असलहा के साथ चारों को गिरफ्तार कर शुक्रवार की सुबह चालान न्यायालय कर दिया।
रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के संवरा गांव निवासी भाजपा नेता भूपेंद्रनाथ सिंह व राहुल कुमार सिंह उर्फ बोनी में पुरानी रंजिश को लेकर गुरुवार की शाम संवरा पर विवाद बढ़ गया।इसमें एक पक्ष ने भूपेंद्रनाथ सिंह के सिर पर डंडे से मार कर घायल कर दिया। उनके बचाव में संजीव कुमार सिंह बबलू आये तो उनके पैर में गोली लग गई। घरवालों ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया। उधर, राकेश सिंह की तहरीर पर पुलिस ने संवरा गांव निवासी रोहित कुमार सिंह बंटी और राहुल कुमार बोनी पुत्रगण उमेश सिंह तथा विकास व बिट्टू के खिलाफ धारा 307, 308, 323 व 504 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर रात में ही एक अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार कर लिया।
शिवानंद बागले
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
12 Dec 2024 12:23:59
बलिया : ग्राम पंचायतों में कोटे की दुकानों के संचालन के लिए अन्नपूर्णा भवन बनाने की योजना है। जिस क्रम...
Comments