बलिया : अनशनकारियों की बिगड़ी हालत, DH पहुंचे मंत्री ; फिर...

बलिया : अनशनकारियों की बिगड़ी हालत, DH पहुंचे मंत्री ; फिर...


दुबहर, बलिया। दुबहर थाने के प्रभारी निरीक्षक अनिल चंद तिवारी को हटाए जाने की मांग पर अड़ी रिंकी सिंह का आमरण अनशन रविवार को जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने जूस पिलाकर समाप्त कराया। मंत्री ने अपने वाहन से रिंकी सिंह को उनके घर शिवपुर दियर नई बस्ती बयासी पहुंचाया। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा कुछ गलतियां हुई हैं, जिन्हें सुधार करने की कोशिश की जाएगी। इसके लिए उन्होंने उपस्थित जनसमूह से 48 घंटे का समय लिया। कहा कि यह बहुत विलंब से उठाया गया कदम है, परंतु मैं यथाशीघ्र इसकी भरपाई करूंगा। उन्होंने सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। 

बता दें कि 6 जनवरी को विश्वकर्मा पासवान पुत्र स्व. वीरेंद्र पासवान की अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के बयासी ढ़ाले पर मृत्यु हो गई थी। सैकड़ों की संख्या में जनसमूह ने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया था। प्रशासन के लोग के पहुंचने के बाद किसी ने ईट पत्थर का प्रयोग कर दिया। भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसमें 37 नामजद एवं 50 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया। इसी क्रम में रिंकी सिंह के पुत्र गोलू सिंह व देवर अर्जुन सिंह पर भी मुकदमा कायम हुआ। प्रभारी निरीक्षक द्वारा बार-बार रिंकी सिंह के आवास पर दबिश दी जाने लगी।नाराज रिंकी सिंह ने अमृत महोत्सव में सदर विधायक व मंत्री से पांव पकड़कर निवेदन भी किया। अपनी फरियाद सुनाई, परंतु सुनवाई नहीं हुई। तब उन्होंने 17 मार्च से अपने आवास पर आमरण अनशन एवं आत्मदाह के लिए धरने पर बैठ गई। कहा कि 24 मार्च तक मैं आमरण अनशन पर रहूंगी और 25 मार्च को आत्मदाह जिलाधिकारी कार्यालय के सम्मुख करूंगी। 19 मार्च की रात्रि में तबीयत खराब हो जाने के कारण रिंकी सिंह को जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां इलाज चल रहा था। उनकी अनुपस्थिति में छात्र नेता अमित राय अनशन स्थल की कमान संभाले हुए थे। उनकी भी आज दोपहर तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। इस की सूचना मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल जिला चिकित्सालय पहुंचे। मंत्री ने रिंकी सिंह एवं अमित राय से बात की, फिर दोनों लोगो को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया। कहा कि 48 घंटे के अंदर ग्रामीणों की समस्याएं निपटेगी। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख दुबहर ज्ञानेंद्र राय गुड्डू, प्रेम प्रकाश सिंह पिंटू, शशीकांत सिंह, राहुल मिश्रा, धनजी यादव, राहुल यादव, भुअर यादव, रोहित चौबे, गुड्डू यादव, धनंजय सिंह बिसेन, प्रवीण सिंह, हरेंद्र यादव, मुकेश यादव, रमेश यादव, अजय सिंह आदि उपस्थित थे।

Post Comments

Comments

Latest News

Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी... Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...
लखनऊ : यूपी शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले की खबर सामनेआई है। 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए...
बलिया में खेत जुताई के दौरान दो पक्ष आया आमने-सामने, जमकर हुआ बवाल
बलिया पुलिस को मिली सफलता, संगीन धाराओं में वांछित युवक गिरफ्तार
बलिया Cyber पुलिस को मिली सबसे बड़ी उपलब्धि, वापस दिलवाए साइबर ठगी के 18.76 लाख रुपए
छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी को देख बिगड़ी देवर की नीयत, फिर...
बलिया में 17 दिसम्बर को पेंशन दिवस, इनकी प्रतिभागिता जरूरी
बलिया में पति को कंगाल कर प्रेमी संग भागी पत्नी, परदेशी 'पियवा' पहुंचा थाने