पंचायत चुनाव : बलिया में मतदाता बनने के लिए भटक रहे लोग, लेकिन...
On
बैरिया, बलिया। निर्वाचन कार्य में प्रशासन की लापरवाही के कारण सभी औपचारिकताओं को पूरा करने पर भी सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए नए मतदाताओं को तहसील का गणेश परिक्रमा करना पड़ रहा है। बावजूद इसके नए मतदाताओं का नाम नहीं दर्ज हो पा रहा है। उदाहरण के लिए विकासखंड मुरली छपरा की ग्राम पंचायत रामपुर निवासी मनीष पांडे, ददन पांडे, मीनू पांडे, आनंद पांडे, दिलीप पांडे, नर्वदेश्वर पांडे, राहुल सिंह सहित दर्जनों लोगों ने अपना नाम दर्ज कराने के लिए काफी दिन पूर्व बीएलओ के माध्यम से संबंधित निर्धारित प्रपत्र जमा किया था। बावजूद इसके उनका नाम आज तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं हो पाया है। यही स्थिति मुरली छपरा व बैरिया विकासखंड की दर्जनों ग्राम पंचायतों का है, जहां लोग अपना नाम दर्ज कराने के लिए बीएलओ के माध्यम से आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र पर जमा करा चुके हैं। किंतु उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हो पाया है। लोगों का कहना है कि मतदाता सूची बनाने का काम बलिया के किसी प्राइवेट फर्म को दिया गया है, जो सभी प्रपत्रो को भेजने के बावजूद मतदाता सूची में नाम दर्ज करने में मनमानी कर रहा है। अगर यही स्थिति रही तो बड़ी संख्या में लोग मतदाता सूची में शामिल नहीं हो सकेंगे। ऐसे लोग न तो मतदान कर सकेंगे नहीं चुनाव लड़ सकेंगे। इस संदर्भ में उपजिला अधिकारी बैरिया प्रशांत कुमार नायक ने बताया कि सभी लोगों का नाम मतदाता सूची में दर्ज होगा, इसकी शत् प्रतिशत गारंटी मेरी है। कुछ लोगों का नाम किन्हीं कारणों से संबंधित फर्म द्वारा लौटाया गया था। उसे दुबारा भेजा गया है। सबका नाम मतदाता सूची में दर्ज होगा।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश
12 Dec 2024 06:52:28
बलिया : डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर व राजस्व कार्यों की समीक्षा की। विभागवार...
Comments