बलिया के सात मतदान केंद्रों पर 01 मई को होगा पुनर्मतदान
On
बलिया। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के तीसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को हुआ था। इसी क्रम में, 7 मतदान केेद्रों पर 01 मई को पुनर्मतदान होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी अदिति सिंह ने बताया कि विकास खंड रसड़ा की ग्राम पंचायत नरायनपुर में जिला पंचायत सदस्य के वार्ड संख्या—37, नागपुर में सदस्य क्षेत्र पंचायत के वार्ड संख्या—85. ग्राम पंचायत मोतिरा में सदस्य क्षेत्र पंचायत के वार्ड संख्या-87, विकास खंड गड़वार के ग्राम फेफना के सदस्य क्षेत्र पंचायत के वार्ड संख्या 46, 47, 45, विकास खण्ड-सीयर की ग्राम पंचायत अतरौल चक मिलकान में प्रधान, ग्राम पंचायत रौसड़ा में सदस्य क्षेत्र पंचायत एवं प्रधान ग्राम पंचायत तथा विकास बेलहरी के ग्राम पंचायत दुर्धला में ग्राम पंचायत सदस्य, प्रधान, बीडीओ व जिला पंचायत सदस्य के पदों पर पुनर्मतदान 01 मई को होगा। पुनर्मतदान सम्पन्न कराने के लिए सभी प्रक्रिया पूर्ण कराते हुए मतदान पार्टी 30 अप्रैल को रवाना की जाएगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि सभी सम्बन्धित एसडीएम, बीडीओ, सहायक निर्वाचन अधिकारी के अलावा सभी प्रभारी व अपर प्रभारी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन कर सभी व्यवस्था 29 अप्रैल तक पूरा कराएंगे।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...
11 Dec 2024 22:43:16
लखनऊ : यूपी शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले की खबर सामनेआई है। 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए...
Comments