बलिया : बाबा दरबार में शिक्षामित्र, शिक्षक भवन में प्राशिसं ने किया पंकज सिंह का स्वागत
On




बलिया। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की बैठक बुधवार को बाबा बालेश्वरनाथ मंदिर प्रांगण में हुई। इसमें प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा मनोनीत होकर पहली बार जिलाध्यक्ष के रूप में आए पंकज सिंह का जोरदार स्वागत हुआ। पंकज सिंह ने कहा कि प्रांतीय नेतृत्व द्वरा दी गयी जिम्मेदारी को बखूबी निर्वाहन कर जिला के शिक्षा मित्र के साथ कदम से कदम मिलाकर चलूंगा। संघ को मजबूत करने के लिए सक्रिय साथी को आगे आना होगा।
कहा कि बीजेपी सरकार से शिक्षा मित्र को बहुत ज्यादा उम्मीद थी। शिक्षा मित्र बढ़ चढ़ कर सरकार का सहयोग किये थे, लेकिन आज शिक्षा मित्र अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है। धैर्य की एक सीमा होती है।प्रतिमाह दस हजार में जीवन यापन करना इस महंगाई में सम्भव नहीं है।
वहीं, रामलीला मैदान के पास स्थित उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यालय (अध्यापक भवन) पर शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय, सह संयोजक अजय मिश्रा ने पंकज सिंह का स्वागत किया। जिला अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने कहा कि हम पहले भी शिक्षा मित्र को अपना भाई समझते थे और आगे भी शिक्षा मित्र के कोई भी समस्या को अपना समस्या मानकर संघर्ष किया जाएगा। दोनों स्थानों पर दर्जनों शिक्षक और शिक्षा मित्र उपस्थित थे। इसमें सतीश मेहता, अजय श्रीवास्तव, राकेश पाण्डेय, दिलीप प्रसाद, अमृत सिंह ,अमित मिश्रा चेला, शशिभान सिंह, मंजूर हुसैन, फैसल अजीज, शशिभूषण मौर्य, दिलीप सिंह, भीम सिंह, परवेज अहमद, अभिषेक पाल, राजेश प्रजापति, धर्मनाथ सिंह जगनरायन पाठक, प्रवीण कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
21 Nov 2025 06:16:55
मेषमेहनत का फल मिलेगा। नेतृत्व क्षमता सबको प्रभावित करेगी। काम में आपकी ऊर्जा और तेजी देखकर लोग आपकी तारीफ़ करेंगे।...


Comments