लखन हत्याकांड में बलिया पुलिस को मिली सफलता, तीन गिरफ्तार




बलिया। महाबीरी झंडा जुलूस के दौरान चाकू मारकर की गई युवक की हत्या मामले में शहर कोतवाली व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू भी बरामद हो गया है।
गौरतलब हो कि दुबहड़ थाना क्षेत्र के नगवा निवासी लखन पासवान (20) पुत्र दशरथ गुरुवार को महाबीरी झंडा जुलूस देखने आया था। लखन नगर के चौक गुदरी बाजार के पास एक महावीरी झंडा जुलूस में करतब दिखा रहे लोगो को देख रहा था, तभी कुछ युवकों ने विवाद कर उसे चाकू मार दिया। इससे लखन की मौत हो गई।
अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि घटना के सफल अनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में पड़ताल में जुटी थी। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली प्रवीण कुमार सिंह व एसओजी प्रभारी अजय कुमार यादव मय टीम ने मामले से सम्बन्धित अभियुक्त पवन पुत्र सुरेश प्रसाद (निवासी राजेन्द्र नगर थाना कोतवाली), बन्टी पुत्र भीम निवासी (निवासी राजेन्द्र नगर थाना कोतवाली) व लाडला पुत्र राजू (निवासी राजेन्द्र नगर थाना कोतवाली) को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना जुर्म कबूला है।
वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए तीनों को चालान न्यायालय किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी अजय कुमार यादव, उनि दिनेश पाठक, एसओजी टीम के हेड कांस्टेवल वेद प्रकाश दुबे, आलोक सिंह, कां. राकेश यादव, विनोद रघुवंशी, कृष्ण कुमार सिंह, विकास सिंह, कोतवाली के कां. उदय प्रकाश यादव, रामानुज सिंह, पंकज सिंह, अनिल सिंह, पंकज कुमार व हेड कांस्टेवल प्रदीप कुमार शामिल रहे।


Comments