बलिया : शराबियों में मारपीट, एक की मौत ; जांच में जुटी पुलिस
On
बैरिया, बलिया। दोकटी थाना क्षेत्र अंतर्गत लालगंज-सेमरिया मार्ग पर मंगलवार की देर शाम मुरारपट्टी गांव के सामने डोका यादव की बांस दुकान के पास शराब के नशे में दो लोगों में मारपीट हो गयी। इसमें गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की मौत जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। मृतक के बेटे की तहरीर पर दोकटी पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दोकटी थाना क्षेत्र के दलकी नम्बर एक ग्राम पंचायत के सुरेमनपुर गांव निवासी विजय राम उर्फ पीमा राम उर्फ निरहुआ पुत्र स्व. रामप्रीत मनिहारी सामान की बिक्री फेरी लगाकर करता था। साथ ही एक आर्केस्टा पार्टी में भी काम करता था। मंगलवार की देर शाम वह शराब के नशे में था। वहीं, पहले से हृदयपुर निवासी लालजी यादव पुत्र त्रिलोकी यादव भी शराब पी थी। आरोप के मुताबिक, दोनों की मुलाकात लालगंज-सेमरिया मार्ग पर स्थित मुरारपट्टी गांव के सामने डोका यादव की बॉस दुकान के पास हो गई। वही पर किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई, जो मारपीट में बदल गई। मारपीट में विजय उर्फ पीमा उर्फ निरहुआ के सिर में गंभीर चोट लग गई, जिससे वह लहुलुहान हो गया। सूचना पर पहुंचे लालगंज चौकी के सिपाहियों ने उसके घर सूचना देने के साथ ही उसे सीएचसी सोनबरसा पहुंचाया। चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष दोकटी अमित कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र भुवर राम की तहरीर पर सम्बधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की विवेचना की जा रही है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश
12 Dec 2024 06:52:28
बलिया : डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर व राजस्व कार्यों की समीक्षा की। विभागवार...
Comments