बलिया में शुक्रवार को सरपट दौड़ी रेडक्रॉस की टीकाकरण एक्सप्रेस
On
बलिया। रेडक्रॉस सोसायटी का टीकाकरण अभियान रफ्तार में है। रेडक्रॉस के सदस्यों द्वारा न केवल अभियान छेड़ा गया है, बल्कि हर घर तक लोगों को समझाया भी जा रहा है, ताकि लोग बढ़चढ़कर हिस्सा लें। यही कारण है कि शुक्रवार को सैकड़ों लोगों ने कोरोना से बचाव का टीका लगवाया।
तीखमपुर पंचायत भवन पर कोरोना प्रोटोकॉल के तहत लगा टीका : शैलेंद्र
तीखमपुर पंचायत भवन पर टीकाकरण के दौरान उपस्थित लोगों ने रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यों का उत्साह वर्धन किया। हालांकि उमस भरी गर्मी में भी कतार नही टूटू रहा था। रेडक्रॉस के शैलेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया कि अभी तक जो भी टीकाकरण अभियान चला है, उसमें शुक्रवार को काफी संख्या में लोगों ने न केवल टीका लगवाया, बल्कि हम सदस्यों का उत्साह वर्धन के साथ वाहवाही किया। रेडक्रॉस का उद्देश्य है कि हर क्षेत्र में जाकर लोगों को टीका लगाया जाय। यह प्रक्रिया अनवरत जारी रहेगी। इस अवसर पर रेडक्रॉस टीम के स्वास्थ्य विभाग से विनोद कुमार मिश्र, सीएचओ मंतषा, मनिषा, श्वेता, प्रियंका, डाटा आपरेटर खुशबू, एएनएम हेमलता, ज्योत्सना सिंह व रेड क्रास से उप सभापति विजय कुमार शर्मा, अशासकीय सचिव डॉ पंकज ओझा, जितेंद्र दुबे तथा ग्राम प्रधान सुमंत पाण्डेय, आदर्श सिंह, प्रदीप तिवारी, रविशंकर प्रसाद, कन्हैया जी, गोपाल जी आदि लोग उपस्थित रहे।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
शादी समारोह में शामिल युवक की गोली मारकर हत्या
12 Dec 2024 12:08:08
Bihar News : समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र में शादी समारोह में शामिल एक युवक की हत्या अपराधियों ने...
Comments