सकुशल संपन्न हुआ लोकतंत्र का महायज्ञ
By Bhola Prasad
On


सुखपुरा /बलिया: कस्बा एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान रविवार को शांति पूर्वक सकुशल संपन्न हुआ।सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें मतदान केंद्रों पर लग गई थी।सुबह 11:00 बजे तक बहुत तेज मतदान हुआ लेकिन बाद में तेज धूप और लू के चलते मतदान की गति काफी धीमी हो गई।शाम 4:00 बजे से मतदान ने जोर पकड़ा जो 6:00 बजे तक निरंतर चलता रहा।क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीनों एवं वीवीपैट की खराबी के चलते कहीं मतदान आधे घंटे तो कहीं 2 घंटे बाद शुरू हो पाया।क्षेत्र के बोडिया ग्राम में मशीन की खराबी से जहां 40 मिनट बाद मतदान शुरू हुआ वहीं करमपुर के एक बूथ पर 2 घंटे बाद मतदान शुरू हुआ। हरिपुर में मशीन की खराबी से जहां 1 घंटे 40 मिनट बाद मतदान शुरू हुआ वहीं वीवी पैट की खराबी के चलते मठिया में लगभग 35 मिनट बाद मतदान शुरू हो पाया।
कई अन्य जगहों पर भी 10 से 15 मिनट बाद मतदान शुरू होने की खबरें मिलती रही।मतदान के प्रति जागरूकता इस कदर रही कि करमपुर में जहां दोनो पैर से विकलांग युवक किसी तरह घिसटते हुए जाकर अपने मत का प्रयोग किया वहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुखपुरा में एक 90 वर्षीय वृद्ध को उसके पौत्रों ने गोदी में उठा कर उस वृद्ध को मतदान केंद्र तक पहुंचाया जहां उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।मतदान में महिलाओं की भागीदारी सबसे ज्यादा रही। मतदान के प्रति उनकी जागरुकता इस कदर रही कि वह सुबह से ही विभिन्न केंद्रों पर लाइन में खड़ी हो गई और अपने नंबर का इंतजार करती रही।कस्बा और आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में शाम 6:00 बजे तक लगभग 50 से 52 फीसद मतदान हुआ।मतदान के दौरान सुरक्षा हेतु प्राय: सभी केंद्रों पर पुलिस फोर्स की मुकम्मल व्यवस्था थी।
रिपोर्ट डॉक्टर विनय कुमार सिंह
Tags: जिला ज्वार
Related Posts






Post Comments
Latest News

30 Nov 2023 08:31:24
नई दिल्ली : पहले भारत से पाकिस्तान पहुंची। फिर शादीशुदा होने के बावजूद पाकिस्तानी युवक से राजस्थान की अंजू ने...
Comments