बलिया : फेस मास्क प्रदर्शनी का उद्घाटन कर IAS अन्नपूर्णा गर्ग ने दिया यह संदेश
On



बांसडीह, बलिया। आयुक्त स्वतः रोजगार/आपदा राहत प्रमुख/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अन्नपूर्णा गर्ग IAS ने बांसडीह तहसील परिसर में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा फेस मास्क प्रदर्शनी एवं बिक्री मेले उद्धाटन फीता काटकर की। इस दौरान स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया। प्रदर्शनी में मास्क की कीमत महज 13 रुपये 60 पैसे रही, लिहाजा लोगों ने खूब खरीददारी की।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनपूर्णा गर्ग ने गांव में संचालित महिला स्वयं सहायता समूह में कार्य कर रही महिलाओं से बात भी की। उन्हें सुझाव व निर्देश के साथ टिप्स भी दिया। अन्नपूर्णा गर्ग ने उपस्थित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से कहा कि ये एक ऐसा माध्यम है, जहां आप सभी घर पर ही रह कर रोजगार से जुड़ सकती है। आप लोगों को कोई भी दिक्कत आती है तो हमें बताये।
सभी स्वयं सहायता समूह कोरोना वायरस (कोविड19) से बचाव के लिये ज्यादा से ज्यादा मेहनत कर मास्क तैयार करें। प्रदर्शनी में डीहबाबा स्वयं सहायता समूह, जागृति स्वयं सहायता समूह, संतोषी मां स्वयं सहायता समूह, बजरंगबली स्वयं सहायता समूह इत्यादि समूहों ने प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया।
संयुक्त मजिस्ट्रेट को भेंट किया मास्क
कोविड 19 स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष सैदा खातून ने संयुक्त मजिस्ट्रेट अन्नपूर्णा गर्ग को मास्क देकर सम्मानित किया। बताया कि आज इस प्रदर्शनी में 1500 एवं फुटकर में 500 फेस मास्क बिका है। काली मां स्वयं सहायता समूह का 1100 मास्क लोगो ने खरीदा।
इनकी रही उपस्थिति
प्रदर्शनी में उपजिलामजिस्ट्रेट दुष्यन्त मौर्य, खण्ड विकास अधिकारी रंजीत कुमार, एडीओ (एसबी) ओमप्रकाश सिंह, सचिव शैलेश कुमार, बिजियेन्द्र, प्रधान ओमप्रकाश यादव समेत बांसडीह ब्लाक व बेरुरबारी ब्लॉक के सभी प्रधान भी मौजूद रहे।
विजय गुप्ता
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments
Latest News
15 Jul 2025 23:14:06
बलिया : सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर दियर नई बस्ती बेयासी निवासी सीआईएसएफ जवान मोहम्मद हाफिज अंसारी का शव पहुंचते...
Comments