बलिया : बात-बात में बवाल, सगे भाईयों को लगी गोली ; एक की मौत

बलिया : बात-बात में बवाल, सगे भाईयों को लगी गोली ; एक की मौत


बलिया। दुबहर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में शनिवार की सुबह गोली चलने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि कई घायल हो गये। 

बताया जाता है कि दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मारपीट की इस घटना में चली गोली से दो लोग घायल हो गये। आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया,  जहां चिकित्सकों ने बब्बन यादव (48) पुत्र बिजली यादव को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक का इलाज चल रहा है। वही, घायल महेश यादव (70) का इलाज चल रहा है। मृतक व घायल दोनों सगे भाई है।

Related Posts