बलिया : एक महिला समेत 16 की सैंपलिंग, देखें लिस्ट
By Purvanchal24
On
बलिया। स्वास्थ्य विभाग ने 10 मई को कोरोना हेल्थ बुलेटिन जारी की है। इसके मुताबिक आज एक भी जांच रिपोर्ट नहीं आई है, जबकि 9 मई को एक महिला समेत 16 का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया है। बुलेटिन के अनुसार बलिया जनपद में अब तक 642 सैंपल हुए है, जिसमें 562 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हो चुकी है। शेष 80 सैंपल प्रक्रियागत है।
Tags: बलिया
Related Posts






