
बलिया : जनमानस की समस्या पर BCDA की पहल, मिल सकती है राहत
By Purvanchal24
On
बलिया। बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ने प्रमुख दवा की दुकानें वाराणसी के दवा व्यापारी के कोरोना Positive मिलने के बाद पास जारी होने को आधार बनाकर एहतियातन बन्द कराये जाने से जनमानस को दवा के लिए हो रही परेशानियों से जिलाधिकारी को अवगत कराया। साथ ही पत्र की प्रति मुख्यमंत्री व देश के सर्वोच्च संगठन को भी प्रेषित किया। इसको लेकर प्रशासनिक गलियारें में हलचल है। सम्भावना है कि कुछ शर्तो के साथ दुकानें खोलने की अनुमति मिल सकती है।
Tags: बलिया






