बलिया : धूमधाम के साथ मनाया गया वरावफात, निकला जुलूस

बलिया : धूमधाम के साथ मनाया गया वरावफात, निकला जुलूस

बैरिया, बलिया। बैरिया तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटवां, रानीगंज बाजार, भरत छपरा, भीखा छपरा, मधुबनी, मिल्की, चकिया, नगर बैरिया आदि गांवों में इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मोहम्मद साहब का वरावफात पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।

बताते चले की हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन को पूरे दुनिया में अकीदत के साथ पर्व के रूप में मनाया जाता है इस पर्व को वरावफात या ईद मिलादुन्नबी कहते है। इस्लाम धर्म में मानवता यानि इंसानियत को सबसे ऊपर रखा गया है। इसलिए वरावफात के दिन गरीबों को नए कपड़े, राशन और दान देकर इस परम्परा को लोगो तक पहुंचाया जाता है। मुस्लिम समुदाय के लोग आज ईद ए मिलाद उन नवी का पर्व बड़े धूमधाम से मना रहे है।

यह त्योहार इस्लामिक कैलेण्डर के तीसरे महीने के बारहवी तारीख को पड़ता है। मान्यताओं के अनुसार रवी अवल की बारहवी तारीख को ही हजरत मुहम्मद साहब का जन्म हुआ था। इसी दिन व इसी तारीख को वह वफात हो गए थे। इसलिए मुस्लिम समुदाय के लोग वरा वफात कहते है और बड़े ही धूमधाम से मनाते है। 

यह भी पढ़े 5 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें आज का राशिफल

मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिद में रात भर इबादत करते और जलसा का आयोजन भी करते है। इसमें मुहम्मद साहब के शान में नज़्म पढ़े जाते है। जगह जगह पर जुलूस भी निकाले जाते है। इस दिन मस्जिद व घरों में कुरान को खास तौर पर पढ़ा जाता है और गरीबों मे जरूरत की चीजें दान की जाती है। घरों में पकवान बनाए जाते है। एक दूसरे के साथ मिलकर भाईचारगी का संदेश देते है। इस्लाम में इस पर्व का बड़ा ही महत्वपूर्ण स्थान है।

यह भी पढ़े बलिया में एक और सहायक अध्यापक ने असमय छोड़ी दुनिया, कम्पोजिट विद्यालय में थी तैनाती

आज जामा मस्जिद कोटवा से मुस्लिम बंधुओ के द्वारा हजारों कि तादात में जुलूस निकाला गया। जुलूस जब कोटवा हस्पिटल मोड़ पहुंची तो वहां स्वयंसेवी संगठन यूथ क्लब हेल्प लाइन के युवाओं द्वारा सभी लोगो को शरबत और ठंडा पानी पिलाया गया। इसके बाद जुलूस  कर्बला तक गई, फिर पासवान चौक से वापस रानीगंज बाजार होते हुए बैरिया फिल्ड तक गया।

दूसरी तरफ से बैरिया के मुस्लिम बन्धु आए फिल्ड में दोनों तरफ के लोगो का मिलान हुआ। फिर बैरिया और रानीगंज कोटवा के लोग रानीगंज बाजार चौक तक साथ आए फिर वापस बैरिया अपने गांव की तरफ वापस लौट गए । कोटवा रानीगंज के मुस्लिम बंधुओं का जुलूस कोटवा रानीगंज मस्जिद पर आ कर समाप्त हो गया। कोतवाल धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल मुस्तैद रहा।

इस अवसर पर मौलाना शब्बीर असरफी, मौलाना बाबर साहब,मौलाना वारिस साहब, सदर फिरोज अहमद लड्डू, सेक्रेट्री शकील खान, खजांची मुर्तुजा भाई, हनान भाई, अल्ताफ अख्तर गोलू, मुजम्मिल, रमजान, नईम, शमीम, सेराज, राजा, अरबाज सिद्दीकी, मंसूर आलम,और यूथ क्लब के प्रबंधक अजय सिंह, समाजसेवी संतोष सिंह, विनय सिंह,गुड्डू खान, मुकेश मिश्रा, संजीव सिंह, प्रकाश मौर्य, मनीष गोस्वामी,अशोक गिरी आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : फंदे पर लटकी मिली थी किशोरी... मामले में आया नया मोड़ Ballia News : फंदे पर लटकी मिली थी किशोरी... मामले में आया नया मोड़
Ballia News : नरही थाना क्षेत्र के टुटुवारी गांव में शुक्रवार को एक दलित किशोरी का शव झोपड़ी में साड़ी...
बलिया में किशोरी को धोखा देने वाला युवक गिरफ्तार
Ballia में डीएम-एसपी ने सुनीं जनशिकायतें, दो लेखपाल और कानूनगो पर एक्शन
Ballia News : टूट गई मां-बाप की इकलौती लाठी, उजड़ गई परिवार की दुनिया
बलिया में स्कूल मर्जर का विरोध जारी, शिक्षकों ने भाजपा विधायक को सौंपा ज्ञापन
AIOCD ने केन्द्रीय मंत्री के सामने रखी देश के 12.40 लाख केमिस्टों की यह प्रमुख मांगें
अभिनय प्रशिक्षण कार्यशाला : बलिया चलेगा रंग निर्देशक संजय उपाध्याय का सात दिवसीय मास्टर क्लास