राज्य शिक्षक पुरस्कार से पुरस्कृत बलिया बेसिक के शान को सम्मानित कर अगराया यह स्कूल

राज्य शिक्षक पुरस्कार से पुरस्कृत बलिया बेसिक के शान को सम्मानित कर अगराया यह स्कूल

Ballia News : शिक्षा क्षेत्र गड़वार के उत्कृष्ट विद्यालयों में शुमार पूर्व माध्यमिक विद्यालय निहालपुर ने राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक शंकर कुमार रावत का भव्य स्वागताभिनन्दन करके पुष्पमाला व अंगवस्त्रम प्रदान कर स्मृति चिह्न भेंट किया। विद्यालय के बच्चे कतार बद्ध होकर शिक्षक व अतिथियों पर पुष्प वर्षा करते रहे, जो इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। इसके अतिरिक्त बच्चों ने सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत व स्वागत नृत्य का मनमोहक प्रस्तुतीकरण किया।

बेसिक शिक्षा में बदलाव के बयार को और तेज करते हुए विद्यालय ने एक और पहल को अमलीजामा पहनाया। इस मौके पर विद्यालय परिवार ने मुख्य अतिथि शंकर कुमार रावत और प्राथमिक शिक्षक संघ गड़वार के अध्यक्ष द्वारा अपने बच्चों को लोवर और टी-शर्ट वितरित किया, जो अभिभावक बन्धुओं एवं विद्यालय के शिक्षकों के सहयोग से पूर्ण हुआ था।

शिक्षक शंकर कुमार रावत ने बच्चों सहित पूरे विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संघर्ष जितना बडा़ होता है, परिणाम भी उतना ही सुखद और बडा़ होता है। इसलिए धैर्य के साथ अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करते रहना चाहिए, वहीं ब्लाॅक अध्यक्ष अनिल कुमार पांडे ने कहा कि निहालपुर का पूरा विद्यालय परिवार बधाई का पात्र है, जो इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। क्योंकि ऐसे कार्यक्रम तो जनपद या ब्लाॅक पर आयोजित होने चाहिए।

यह भी पढ़े 18 August ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना सोमवार, पढ़ें आज का राशिफल

विद्यालय के प्रधानाध्यापक जनार्दन राम व शिक्षक धर्मात्मा यादव सहित पूरे विद्यालय परिवार ने समस्त अतिथिगणों का आभार व्यक्त करते हुए शिक्षक शंकर कुमार रावत की सफलता को अपनी सफलता बताते खुशी जाहिर की। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक और कवि बृजमोहन प्रसाद अनाड़ी, राज विजय यादव (बिरहा गायक), दयाशंकर यादव, सरफराज अहमदजी, निरंजन सिंह, पवन कुमार, संतोष यादव, विपिन कुमार, कौशल जी, ध्रुव नारायण सिंह जी, अखिलेश सिंह, शिवम, ब्लाॅक अध्यक्ष अनिल कुमार पांडे, श्रीमती सरोज देवी, श्रीमती मानती देवी, श्रीमती धनमनी देवी समस्त विद्यालय परिवार यथा श्रीमती ममता यादव, चंदन कुमार गुप्ता, योगेंद्र सिंह यादव, प्रधानाध्यापक जनार्दन राम और धर्मात्मा यादव सहित विद्यालय के बच्चे और अभिभावक बन्धु भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दयाशंकर यादव और अध्यक्षता बृजमोहन प्रसाद अनारी ने किया।

यह भी पढ़े TSCT Ballia : रेवती ब्लाक की टीम घोषित, सूर्यप्रकाश यादव बनें संयोजक

Post Comments

Comments

Latest News

In Photo : बलिया में डिवाइडर से टकराकर आग का गोला बना ट्रक, मची अफरा-तफरी In Photo : बलिया में डिवाइडर से टकराकर आग का गोला बना ट्रक, मची अफरा-तफरी
बलिया : एनएन-31 पर बलिया रेलवे स्टेशन के सामने शनिवार की आधी रात डिवाइडर से टकराकर एक ड्रक आग का...
मातृशक्ति की अटूट आस्था और संतान के प्रति नि:स्वार्थ प्रेम का प्रतीक है जीवित्पुत्रिका व्रत
TET की अनिवार्यता के खिलाफ मुरलीछपरा में बनीं जंग की रणनीति
बलिया में हिंदुत्व पर हमला करना मौलाना को पड़ा भारी
Ballia News : सरयू नदी में डूबने से कक्षा दो की छात्रा की मौत
Flood in Ballia : बलिया में और पांच मकान निगल गई गंगा की उतरती लहरे
बलिया में जल्द चलेंगी डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसें : परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बोले - जल्द होगा ISBT का शिलान्यास