बलिया : कोटेदार की पत्नी और मां के नाम पात्रगृहस्थी
On




नगरा, बलिया। कोटेदार द्वारा अपनी पत्नी व मां के नाम से पात्र गृहस्थी योजना का राशनकार्ड बनवा लिए जाने का मामला सामने आया है। गांव के दीनानाथ यादव व अन्य ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की है। शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि गांव के कोटेदार अपनी पत्नी चिंता देवी के नाम पात्र गृहस्थी योजना राशनकार्ड संख्या 219341087550 व अपनी मां फूलवासी देवी के नाम राशनकार्ड संख्या 219341087551 बनवा कर स्वंय खाद्यान्न उठा रहे हैं।
देवढ़िया गांव निवासी शिकायतकर्ता ने कहा है कि अनियमितता की शिकायत पर जिलाधिकारी के निर्देश पर जिलापूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय ने गांव में पहुंच कर जांच किया था। इस दौरान दो दर्जन कार्ड धारकों का बयान भी लिया गया था, किंतु अभी तक नतीजा सिफर रहा है। ग्रामीणों ने चेताया है कि यदि दोषी कोटेदार के विरुद्ध कार्रवाई नही हुई तो लाकडाउन के बाद न्यायालय का सहारा लिया जाएगा।
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments

Latest News
06 Dec 2025 06:39:00
मेषपराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्की करेंगे। स्वास्थ्य, प्रेम-संतान, व्यापार सबकुछ बढ़ा अच्छा होते जा रहा है। अपनों का साथ...



Comments