सरकार उन्हें भी मदद दें, जिनके पास कार्ड नहीं : अंचल
By Purvanchal24
On
मझौवां, बलिया। बैरिया के पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल उन गरीब मजदूरों को भी राशन की व्यवस्था करने की मांग की है, जिसके पास किसी भी प्रकार का बीपीएल अथवा अंत्योदय कार्ड नहीं है। पूर्व विधायक ने जॉब कार्ड विहीन लोगों को आर्थिक सहायता देने के साथ ही अन्य प्रदेशों में फंसे लोगों को साधन मुहैया कराकर उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था की भी मांग की। गरीब व लाचार लोगों तक भोजन पहुंचाने की मुकम्मल व्यवस्था हो, जिसका कोई सहारा नहीं है। वही, आम जन से पूर्व विधायक ने सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की।
हरेराम यादव
Tags: बलिया
Related Posts






