बलिया : लॉक डाउन में इस दानदाता ने फिर दिखाया बड़ा दिल

बलिया : लॉक डाउन में इस दानदाता ने फिर दिखाया बड़ा दिल


बैरिया, बलिया। वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ाई के दौरान मजबूती से लड़ने के लिए अखण्ड भारत निर्माण मिशन रामनगर के संस्थापक पण्डित मोहन उपाध्याय ने गुरुवार को दोकटी पुलिस के उपनिरीक्षक चन्द्रशेखर सिंह को पांच कुन्तल गेहूं प्रधानमंत्री अन्नपूर्णा कोष में दिया है। इससे पहले भी उन्होंने दस कुन्तल गेहूं एसडीएम बैरिया अशोक चौधरी को प्रदान किया था। श्री उपाध्याय ने बताया कि इस महामारी के दौर में राष्ट्रहित  अपने सामर्थ के अनुसार मैं यूं ही जारी रखूंगा। गेहूं प्रदान करने पर दोकटी पुलिस ने श्री उपाध्याय की प्रशसां की है।


शिवदयाल पांडेय 'मनन'

Post Comments

Comments