बलिया : लॉक डाउन में काल बनकर दौड़ा ट्रक, बालक की मौत

बलिया : लॉक डाउन में काल बनकर दौड़ा ट्रक, बालक की मौत



रामगढ़, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के सुघर छपरा ढाले के पास रविवार की सुबह बलिया से बैरिया की तरफ जा रही गैस सिलेंडर लदी ट्रक की चपेट में आने से दोकटी थाना क्षेत्र के लाला टोला सिताबदियारा निवासी कन्हैया पासवान के पांच वर्षीय पुत्र करन की मौत हो गयी। वह अपने ननिहाल श्रीनगर निवासी फुलेना पासवान के यहां आया था। करन एनएच-31 पर अपने नाना के घर के बाहर खड़ा था, तभी तेज रफ्तार गैस सिलेंडर लदी ट्रक ने उसे जद में ले लिया। खून से लथपथ बालक सड़क पर छ्टपटाने लगा और ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।



Post Comments

Comments