रवींद्र का टिकट 'रिन्यूअल' होने पर कार्यकर्ता उत्साहित
On




रेवती (बलिया)। भाजपा के कार्यकर्ताओं की गायघाट में आयोजित बैठक में सलेमपुर के सांसद रविन्द्र कुशवाहा को दूसरी बार पुनं टिकट मिलने पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरें को मिष्ठान्न खीला कर प्रसंता ब्यक्त की । बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडल अध्यक्ष कौशल सिंह ने कहा कि कि सहज स्वभाव वाले सांसद रविन्द्र कुशवाहा के कार्यकाल से संतुष्ट होकर पार्टी ने जो विश्वास कायम किया उसको कायम रखते हुए गत वर्ष की अपेक्षा और भी रेकार्ड मतों से विजयी बनाकर सांसद में भेजना है ।
बांसडीह विधान सभा क्षेत्र के भाजपा नेता अजय शंकर पांडेय उर्फ कनक पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश की ख्याति बढ़ी है । आज भारत की गणना शक्तिशाली राष्टों के बीच हो रही है । यह सब मोदी जी के कुशल नेतृत्व से ही संभव हुआ है । अब देश की सबसे बड़ी पंचायत में भेजने तथा मोदी जी को और अधिक शसक्त करने के लिए रविन्द्र जी को सर्वाधिक मतो से जीताने की जिम्मेदारी हम कार्यकर्ताओं की हैं । इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि विजय प्रताप सिंह,हीरालाल वर्मा,अनिल सिंह,बीर बहादुर पाल,रंजन सिंह,विपुल सिंह,जितेन्द्र पांडेय,प्रभात पांडेय आदि उपस्थित रहे । अध्यक्षता कौशल सिंह व संचालन भाजयुमो के जिला महामंत्री अर्जुन चौहान ने किया।
रिपोर्ट अनिल केसरी
Tags: जिला ज्वार

Related Posts
Post Comments

Latest News
27 Nov 2025 22:40:05
बलिया : शहर से सरे अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव जाना जाता है।...



Comments