वाराणसी। जिले में शनिवार की शाम से रविवार पूर्वांह 11 बजे तक आई रिपोर्ट में 86 नये कोरोना संक्रमित मिले है। इस तरह जिले में अब तक मिले पॉजिटिव केस की संख्या 5485 हो गयी है। इसमें 3827 लोग स्वस्थ्य हो चुके है, जबकि 101 की मृत्यु हो चुकी है। जनपद में एक्टिव केस 1557 है।
Comments