आसान नहीं होगी मथुरा में "बसंती" की राह

 आसान नहीं होगी मथुरा में "बसंती" की राह







नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। भारतीय जनता पार्टी की इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह समेत 184 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इस बार फिर से प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से चुनाव मैदान में उतरेंगे, वहीं अमित शाह को पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की सीट गांधीनगर से टिकट दिया गया है। इस लिस्ट में बॉलीवुड की 'बसंती' और मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी का भी नाम शामिल है। उन्हें इस बार भी मथुरा से पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। हालांकि इस बार उनकी राह उतनी आसान नहीं रहने वाली है।



दरअसल, इस बार उत्तर प्रदेश के सियासी समीकरण 2014 लोकसभा चुनाव से अलग रहने का अनुमान जताया जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार के लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी की तीन अहम पार्टिया समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल ने महागठबंधन किया है। इस महागठबंधन के चलते बीजेपी की राह इस चुनाव उतनी आसान होने की संभावना कम ही नजर आ रही हैं। ऐसे में बीजेपी ने एक बार फिर से यूपी की मथुरा सीट से बॉलीवुड अभिनेत्री और मौजूदा सांसद हेमा मालिनी को उम्मीदवार बनाया है। वहीं महागठबंधन की ओर से राष्ट्रीय लोकदल ने कुंवर नरेंद्र सिंह मथुरा से उम्मीदवार बनाया है।

मथुरा में पिछले लोकसभा चुनाव की स्थिति देखें तो बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी को 5 लाख 74 हजार 633 वोट मिले थे। वहीं दूसरे नंबर राष्ट्रीय लोकदल के जयंत चौधरी को 2 लाख 43 हजार 890 मत मिले थे। हालांकि पिछले चुनाव में स्थिति और मौजूदा स्थिति में काफी अंतर है। इस बार राष्ट्रीय लोकदल का सपा और बसपा से गठबंधन है। ऐसे में ये माना जा रहा है कि हेमा मालिनी को इस बार चुनाव काफी मेहनत करनी होगी।
मथुरा से टिकट मिलने पर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने खुशी जाहिर किया है। उन्होंने कहा, 'लोग चाहते हैं कि मैं मथुरा से चुनाव लड़ूं। मैं अमित शाह जी और नरेंद्र मोदी जी की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे फिर से चुना है। मैं पूरी मेहनत करूंगी और इलाके में विकास लाने की कोशिश करूंगी। मैं अन्य राजनेताओं की तरह नहीं हूं, यहां के लोग मेरे काम को पसंद करते हैं।'

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : सीआईएसएफ जवान का शव पहुंचते ही मचा कोहराम  Ballia News : सीआईएसएफ जवान का शव पहुंचते ही मचा कोहराम 
बलिया : सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर दियर नई बस्ती बेयासी निवासी सीआईएसएफ जवान मोहम्मद हाफिज अंसारी का शव पहुंचते...
Road Accident में तीन युवकों की मौत मामले में पूर्व भाजपा विधायक ने दिया अल्टीमेटम
Ballia News : टुटवारी हत्याकांड के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस से नोंक-झोंक 
Flood in Ballia : बलिया में गंगा ने बजाई खतरे की घंटी
बलिया में स्कूल चलो अभियान : SDM और BEO की मौजूदगी में मुरलीछपरा में गूंजा एक भी बच्चा छूटेगा-संकल्प हमारा छूटेगा
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : बलिया डीएम ने जारी किया निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण की समय-सारिणी
सुंदर दुल्हन का डोला मन : शादी के एक महीने बाद जीजा के साथ फरार