बीएसए ने 13 शिक्षकों को किया बर्खास्त, मचा हड़कम्प ; देखें पूरी लिस्ट




कन्नौज। बेसिक शिक्षा विभाग (basic-education-department) में फर्जी प्रमाणपत्रों के सहारे नौकरी पाने वाले 13 शिक्षकों को बीएसए कौस्तुभ सिंह ने बर्खास्त कर दिया है। इससे पहले नौ शिक्षकों की सेवा समाप्त की गयी थी। सभी 22 बर्खास्त शिक्षकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है।
बताते चलें कि सूबे में 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती हुई थी। इसमें कन्नौज में करीब 1450 शिक्षक-शिक्षिका चयनित हुए थे। शिक्षकों के अभिलेखों के सत्यापन में 22 शिक्षकों के अभिलेख सत्यापन में फर्जी मिले। सम्बंधित शिक्षकों को नोटिस देकर अपना पक्ष रखने को कहा गया, पर कोई आया नहीं। बीएसए ने बताया कि 22 ऐसे शिक्षक थे, जो फर्जी अभिलेख पर नौकरी कर रहे थे। उनमें से 9 शिक्षकों को पहले ही बर्खास्त कर दिया गया था, अब 13 शिक्षकों को बर्खास्त किया गया है। सभी शिक्षकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश संबंधित बीईओ को दिए गए हैं।
बर्खास्त हुए ये सहायक अध्यापक
-राहुल यादव, प्राथमिक स्कूल नगला धनी छिबरामऊ, पता प्रोफेसर कॉलोनी शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद।
-नीरज यादव, प्राथमिक स्कूल कन्नौज कछोहा, पता मैनपुरी चौराहा शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद।
-संजीव कुमार, प्राथमिक स्कूल भारापुर छिबरामऊ, पता शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद।
-जितेंद्र कुमार, प्राथमिक स्कूल सिंहपुर छिबरामऊ, निवासी मुस्तफाबाद रोड, एटा चौराहा शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद।
-प्रियंका यादव, प्राथमिक स्कूल पंथरा छिबरामऊ, निवासी शंभूनगर शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद।
-राम सिंह यादव, प्राथमिक स्कूल नगला भौंसे छिबरामऊ, शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद।
-गौरव कुमार, उच्च प्राथमिक स्कूल गदनापुर कन्नौज, निवासी कृष्णा नगर जिला मथुरा।
-शशांक शर्मा, प्राथमिक स्कूल डडौनी सौरिख, निवासी जगन्नाथपुर जिला औरैया।
-शोभित कुमार, प्राथमिक स्कूल डेरा जोगी छिबरामऊ, पता यादव कॉलोनी शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद।
-अनुज शर्मा, प्राथमिक स्कूल उच्च प्राथमिक स्कूल मलिकापुर कन्नौज, निवासी प्रतापपुर जिला आगरा।
-दिग्विजय सिंह, प्राथमिक स्कूल चांदापुर तालग्राम, निवासी शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद।
-अनुराधा शुक्ला, प्राथमिक स्कूल खानपुर चौबे, छिबरामऊ, पता प्रोफेसर कॉलोनी शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद।
-नितिन यादव, प्राथमिक स्कूल तेराजोकेट तालग्राम, निवासी प्रेमनगर शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद।

Related Posts
Post Comments

Comments