सड़क दुर्घटना में पत्नी की मौत, सदमे में शिक्षक पति ने उठाया खौफनाक कदम ; तीन माह पहले एक-दूजे के हुए थे दोनों

सड़क दुर्घटना में पत्नी की मौत, सदमे में शिक्षक पति ने उठाया खौफनाक कदम ; तीन माह पहले एक-दूजे के हुए थे दोनों

Hardoi News : हरदोई-लखनऊ राज्यमार्ग पर सोमवार की सुबह सड़क हादसे में एक नर्स की दर्दनाक मौत हो गई। नर्स अपने घर से टड़ियांव स्थित सीएससी जा रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने मृत स्वास्थ्य कर्मी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, पत्नी की मौत की सूचना मिलते ही बदहवाश शिक्षक पति ने मौत को गले लगा लिया। कुछ ही देर में सब कुछ बर्बाद होने से उनके घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।

बताया जा रहा है कि सुरसा थाना क्षेत्र के 25 वर्षीय योगेश कुमार पुत्र पुत्तू लाल की शादी करीब तीन महीने पहले ही कोतवाली शहर के धन्नुपुरवा की मणि कर्णिका गौतम के साथ हुई थी। योगेश पिहानी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय टीकमपुर में सहायक अध्यापक थे, जबकि पत्नी मणि कर्णिका टड़ियावा सीएचसी में स्टाफ नर्स थी। सोमवार की सुबह दाऊदपुर से पहले योगेश स्कूल के लिए बाइक से रवाना हुआ था। कुछ ही देर बाद मणि कर्णिका स्कूटी से CHC के लिए निकली। वह पचकोहरा चौराहे के पास पहुंची ही थी, तभी तेज़ रफ्तार अज्ञात वाहन उसे कुचलते हुए निकल गई। हादसे में मणि कर्णिका की दर्दनाक मौत हो गई।

उधर, योगेश स्कूल पहुंचा। इसी बीच उसे व्हाट्सअप ग्रुप से हादसे के बारे में पता चला। बताते है कि योगेश वहां से किसी को कुछ बताए बगैर बाइक से वापस लौट गया। उसके कुछ ही देर बाद पता चला कि योगेश ने घर पहुंच कर फांसी लगा कर खुद भी आत्महत्या कर ली। पत्नी की मौत के कुछ ही देर बाद पति के इस तरह से आत्महत्या की खबर ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। इतनी जल्दी एक हंसता-खेलता घर-बार ऐसे बर्बाद हो जाएगा, किसी ने ख्वाब-ओ-ख्यालों तक में नहीं सोचा था। मणि कर्णिका और योगेश कुमार की मौत होने से जहां उनके घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं न सिर्फ दाऊदपुर बल्कि उसके आस-पड़ोस के गांव वालों के आंसू नहीं रुक रहें है।

यह भी पढ़े JNCU Ballia में नवप्रवेशित छात्रों का दीक्षारंभ, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दिए खास संदेश

मां-बाप के इकलौते बेटे थे दोनों
सड़क हादसे का शिकार हुई स्टाफ नर्स मणि कर्णिका जहां अपने घर की इकलौती थी, वहीं योगेश भी घर‌वालों का इकलौता था। बेटी की मौत की खबर से उसके मायके में चीख-पुकार मची हुई थी, उसके कुछ ही देर बाद जब पता चला कि मणि कर्णिका के पति योगेश ने भी आत्महत्या कर ली। इतना सुनते ही वहां हर तरफ मातम पसर हो गया।

यह भी पढ़े बुलेट के सामने अचानक आया कुत्ता, महिला दरोगा की मौत

69000 भर्ती में बने थे शिक्षक
दाऊदपुर के पुत्तूलाल का इकलौता पुत्र योगेश कुमार बचपन से ही पढ़ने-लिखने में अव्वल थे। बेटे की पढ़ाई में दिलचस्पी को देख कर घर वाले उससे कोई भी घरेलू काम नहीं कराते थे। योगेश ने ठान रखा था कि वह पढ़-लिख कर शिक्षक बनेगा और वही उसने साबित भी किया। उसने 69000 भर्ती में आवेदन किया और उसे सहायक अध्यापक के तौर पर उसकी मेहनत का नतीजा भी मिला।

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में फिर उफनाई गंगा : तेज है रफ्तार, लाल निशान पार, बलिया में फिर उफनाई गंगा : तेज है रफ्तार, लाल निशान पार,
मझौवां, बलिया : शांत पड़ी गंगा की लहरे एक बार फिर वेगवती हो गयी है, जो फ्लड एरिया के वाशिंदों...
Ballia डायट पर एकदिवसीय सेमिनार में भाषाई ज्ञान पर मंथन, छनकर सामने आई ये बात
26 August ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना मंगलवार, पढ़ें आज का राशिफल
श्रेष्ठ मानी गई हैं चतुर्थी युक्त तृतीया हरितालिका व्रत : ज्योतिषाचार्य डॉ अखिलेश उपाध्याय
बेलहरी में FLN प्रशिक्षण का तीसरा बैच शुरू : नई किताबों के साथ विकसित हो रही शिक्षक और शिक्षामित्रों की समझ
Hartalika Teej : हरतालिका तीज 26 अगस्त को, जानें व्रत से जुड़ी खास बातें
बलिया में पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी बोले - युवा शक्ति को मंच देगा 'फेफना खेल महोत्सव'