इसलिए रेलवे को बदलना पड़ा इन ट्रेनों का रूट
गोरखपुर। पूर्व मध्य रेलवे के सगौली-मझौलिया स्टेशनों के मध्य रेल पुल सं. 248 पर पानी के बढ़ते स्तर को देखते हुए सगौली-नरकटियागंज रेल खंड पर यातायात बाधित होने के कारण इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया गया है।
मार्ग परिवर्तन
-आनन्द विहार टर्मिनस से 07 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 02558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-पनियहवा-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
-आनन्द विहार टर्मिनस से 07 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05274 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग नरकटियागंज-बेतिया-सगौली-रक्सौल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल के रास्ते चलायी जायेगी।
-अमृतसर से 07 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-पनियहवा-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
-बान्द्रा टर्मिनस से 06 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 09039 बान्द्रा टर्मिनस-बरौनी विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग पनियहवा-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
-गोरखपुर से 08 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05052 गोरखपुर-कोलकाता विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-पनियहवा-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 07 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग नरकटियागंज-बेतिया-सगौली-रक्सौल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल के रास्ते चलायी जायेगी।
-मुजफ्फरपुर से 08 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 02557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-पनियहवा-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
-रक्सौल से 08 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग रक्सौल-सगौली-बेतिया-नरकटियागंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलायी जायेगी।
-गुवाहाटी से 07 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05653 गुवाहाटी-जम्मूतवी विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-पनियहवा-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
-दरभंगा से 08 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-पनियहवा-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
-बरौनी से 08 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 09040 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-पनियहवा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
*(
Comments