बलिया : हृदय गति रुकने से सब-इंस्पेक्टर की मौत, मचा कोहराम
रसड़ा, बलिया : गोरखपुर में तैनात सब इंस्पेक्टर भानु प्रताप सिंह (56) का शव जैसे ही गांव पहुंचा, कोहराम मच गया। वे जीआरपी में तैनात थे, जहां मंगलवार को गोरखपुर में ड्यूटी के दौरान हृदयाघात से उनकी मौत हो गई थी। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। गोरखपुर में शव का पोस्टार्टम हुआ। इसके बाद पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक एवं अन्य पुलिस जवानों ने दिवंगत सब इंस्पेक्टर को पुष्पचक्र अर्पित कर सलामी दी।
बलिया के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रजमलपुर उर्फ नवापुरा गांव निवासी भानु प्रताप सिंह 1986 में बतौर आरक्षी के पद पर भर्ती हुए थे। प्रमोशन के बाद सब इंस्पेक्टर बन गए। फिलहाल उनकी तैनाती जीआरपी गोरखपुर में थी, जहां ड्यूटी के दौरान हृदयाघात से उनकी मौत हो गयी। उनका शव देर रात में पैतृक गांव पहुंचा तो करुण क्रंदन व चीत्कार मच गया। पत्नी परमिला देवी अचेत होकर गिर पड़ी। उनका रो-रो कर बुरा हाल था। वहीं, सैकड़ों की संख्या में लोग उनके दरवाजे पर पहुंच गये। बुधवार को बलिया महाबीर गंगा तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां बड़े पुत्र दुर्गेश सिंह मुखाग्नि ने दी।
Comments