सगाई के 24 घंटे बाद ही शादीशुदा प्रेमी के साथ फरार हो गई युवती
UP News : आगरा में कुंवारी युवती का दिल शादीशुदा युवक पर आ गया। परिवार वालों ने युवती की शादी कहीं और तय कर दी। इसके बाद भी युवती का प्रेमी से चोरी छिपे मिलना जारी रहा। इसी बीच युवती की सगाई भी कर दी गई। सगाई के 24 घंटे बाद ही युवती शादीशुदा प्रेमी के साथ फरार हो गई। घर पर इसकी जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। सगाई में मिली ज्वेलरी, मार्क शीट और नगदी भी युवती अपने साथ ले गई है।
उसकी शादी जनवरी में तय थी और मैरेज हॉल समेत अन्य बुकिंग हो गई थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवती और उसके शादीशुदा प्रेमी का मोबाइल फोन सर्विलांस पर लगाया गया है। मामला ताजगंज थाना क्षेत्र का है। 22 साल की युवती के पिता ने पुलिस को बताया बेटी को पढ़ा-लिखाकर काबिल बनाया था। वह बीए की पढ़ाई पूरा कर ली थी। सपना था कि किसी दिन वह कहीं बड़े पोस्ट पर तैनात होगी। उसकी एक बड़े घर में शादी भी तय हो गई थी। लड़का भी एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। मगर बेटी ने सपनों पर पानी फेर दिया।
युवती की 23 दिसंबर को सगाई का भी हुई थी। पिता ने बताया कि बेटी की जनवरी में शादी तय है। युवती की शादी के लिए मैरिज हॉल भी बुक हो गया है। करीबी और रिश्तेदारों को कार्ड भेज दिया गया है। हलवाई, मैन्यू, कपड़ों की शॉपिंग, लड़के के लिए सामान सब खरीदा जा चुका है। हर काम का एडवांस पैसा भी दिया जा चुका है।
25 सुबह मां ने बेटी के घर में नहीं होने की जानकारी अन्य परिजनों को दी। लोगों ने काफी खोजबीन की मगर कहीं, कुछ पता नही चला। कमरे में अलमारी में रखा सामान बिखरा पड़ा था। इसमें रखा सोने का हार, तीन अंगूठी, झुमका, 50 हजार रुपए और मार्क शीट व अन्य दस्तावेज गायब थे।
Comments