लखनऊ समेत समूचे उत्तर भारत में डोली धरती, बलिया में भी महसूस किए गये भूकंप के झटके
लखनऊ : लखनऊ समेत समूचे उत्तर भारत में भूकंप का झटका महसूस किया गया। भूकंप के झटके करीब 11:32 पर महसूस किया गया। बलिया में भूकंप के तेज झटके महसूस होने के चलते लोग घरों से बाहर निकले। किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं।
दिल्ली-एनसीआर में देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली के साथ यूपी-बिहार में भी भूकंप आया है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है। देर रात 11.32 बजे भूकंप के झटके लगे। फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। करीब एक मिनट तक भूकंप के झटके महसूस किए गए।
धरती हिलने के बाद लखनऊ, बलिया, हरदोई, अयोध्या में लोग घरों से बाहर निकल आए। लोगों ने बताया कि वह सोने की तैयारी कर रहे थे, तभी अचानक से पंखा हिलने लगा। वह बाहर की ओर भागे। लोगों ने अपने रिश्तेदारों को फोन कर उनकी कुशलक्षेम जानी।
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। दिल्ली, हरियाणा, बिहार सहित अन्य राज्यों में भी झटके महसूस किए गए। भूकम्प का केन्द्र नेपाल
Comments