Ballia में युवक ने मौत को लगाया गले

Ballia में युवक ने मौत को लगाया गले

रसड़ा, बलिया। रसड़ा कोतवाली अंतर्गत परसिया गांव में शुक्रवार की रात में किसी समय एक युवक पंखा में रस्सी के सहारे लटककर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परसिया गांव निवासी रविंद्र गुप्ता का पुत्र विक्की गुप्ता (19 वर्ष) शुक्रवार की रात में खाना खाने के बाद कमरे में जाकर सो गया। अगले दिन शनिवार को सुबह में उसे जागने में देर होने पर परिजन कमरे के पास पहुंचे तो विक्की को पंखा के हुक में रस्सी के फंदे पर झूलते देख उनके होश उड़ गए और दहाड़े मारकर रोने लगे। जानकारी मिलते ही पास-पड़ोस के साथ ही गांव के लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई और घटना की तहकीकात में जुट गई। बताया जाता है कि रविंद्र गुप्ता गांव के चट्टी पर चाय-बिस्कुट की दुकान खोले थे। दुकान पर उनके साथ विक्की भी रहता था। अचानक रात में उसने यह कदम कैसे उठा लिया, इसके कारणों का पता नहीं चल पा रहा है। बताया जा रहा है युवक मंदबुद्धि का रहा है।

Post Comments

Comments