विंध्याचल सिंह के सपनों को किया जाएगा साकार : स्वतंत्र देव सिंह
-राजपुर पहुंचे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने परिवहन मंत्री के पिता को अर्पित की श्रद्धांजलि
-पुण्यतिथि पर आयोजित हेल्थ कैंप में पांच हजार से अधिक लोगों का हुआ उपचार, बंटी दवाएं
Ballia News : प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के पिता विंध्याचल सिंह की पहली पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव बक्सर बिहार के राजपुर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया जिसमें बलिया के एक दर्जन से अधिक चिकित्सक व मेडिकल स्टाफ के साथ बक्सर से स्वास्थ्य विभाग के लोग मौजूद रहे।
इस दौरान राजपुर पहुंचे जल शक्ति व सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने परिवहन मंत्री के पिता स्व. विंध्याचल सिंह की स्मृतियों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पिता के स्थान की पूर्ति तो नहीं हो सकती लेकिन उनके सपनों को साकार कर उनकी आत्मा को शांति जरूर दी जा सकती है। आज पूरा भाजपा परिवार व सरकार उनके परिवार के साथ है। कहा कि मंत्री दयाशंकर सिंह के पिताजी के नाम पर जरुर कुछ बड़ा किया जाएगा।
इस दौरान मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने हेल्थ कैंप में उपस्थित सभी चिकित्सकों से मिले और स्वास्थ्य जांच कराया। कैंप में लगभग सभी रोगों से संबंधित चिकित्सक मौजूद रहे। कैंप में करीब चार हजार लोगों में विटामिन, कैल्शियम, दर्द-बुखार, हड्डी, कान, नाक, गला आदि के मरीजों में दवा का वितरण किया गया। इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों के साथ प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे।
मेगा हेल्थ कैंप में हेल्थ एटीएम से हुई जांच
पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित मेगा हेल्थ कैंप में हेल्थ एटीएम से सैकड़ों लोगों का स्वास्थ्य जांच हुआ। मशीन से पांच मिनट के अंदर पूरे शरीर का जांच किया गया।कैंप में करीब चार हजार लोग पहुंचे जिनका जांच कर चिकित्सकों ने दवा दी। इसमें पांच सौ से अधिक लोगों में चश्मा वितरित किया गया। दो हजार से अधिक लोगों में आम, अमरुद, नींबू, सिरफल आदि पौधों का वितरण किया गया।
Comments