बलिया की पहली महिला रंगकर्मी बनीं ट्विंकल
Ballia News : ट्विंकल गुप्ता राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से डिग्री हासिल करने वाली जनपद की पहली महिला रंगकर्मी बन गई है।बचपन से ही अभिनय के क्षेत्र में कैरियर बनाने और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में प्रवेश का सपना देखने वाली चौक लोहा पट्टी बलिया की रहने वाली ट्विंकल गुप्ता का सपना अंततः पूरा हुआ।
28 दिसंबर को राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय वाराणसी के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय वाराणसी के पूर्व निदेशक रामजी बाली ने प्रमाण पत्र, अंगवस्त्र और बुके देकर ट्विंकल को सम्मानित किया। इस अवसर पर निदेशक प्रवीण कुमार गुंजन, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली के पूर्व निदेशक देवेन्द्र राज अंकुर, भारतेंदु नाट्य अकादमी के निदेशक बिपिन कुमार व रंग निर्देशक प्रेमचंद होम्बल जी उपस्थित रहे। ट्विंकल ने प्रमाण पत्र प्राप्त कर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से पास होने वाली बलिया की पहली महिला रंगकर्मी है।
पिछले एक साल तक राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय वाराणसी में ट्विंकल ने शास्त्रीय रंगमंच का प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने रंगमंच की तकनीकी जानकारी देश के जाने-माने ऱग निर्देशक व प्रशिक्षक श्री शशिधर आचार्य, प्रेमचंद होम्बल, रामदयाल शर्मा, आमोद भट्ट, देवेन्द्र राज अंकुर, सुरेश शेट्टी, अमित बेनर्जी, रामजी बाली, प्रवीण कुमार गुंजन, आशिफ हैदर अली, संजय उपाध्याय, भरत गुप्त, सी आर जाम्बे संजीव सुवर्णा, से प्राप्त किया।
ट्विंकल ने अपनी आगे की योजनाओं के बारे में बताया कि वो बलिया के रंगमंच को और समृद्ध करने का प्रयास करेंगी। ट्विंकल ने कहा कि "मैंने अपने गुरूओं से जो प्रशिक्षण प्राप्त किया है, उसका विस्तार करूंगी। नये रंगकर्मियों को आधुनिक और शास्त्रीय रंगमंच में प्रशिक्षित करूंगी। ट्विंकल ने कहा कि उनका उद्देश्य रंगमंच के क्षेत्र में बलिया को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करना है। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि को रंगकर्म के अपने प्रारम्भिक गुरु संकल्प संस्था के सचिव आशीष त्रिवेदी, माता-पिता और बलिया के उन सभी लोगों को समर्पित किया, जिन्होंने रंगमंच के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए प्रेरित कर हौसला बढ़ाया।
Comments