18 अक्टूबर को लखनऊ में ताकत दिखायेंगे बलिया के शिक्षामित्र, नगरा ब्लाक की समीक्षा बैठक में दिखा उत्साह

18 अक्टूबर को लखनऊ में ताकत दिखायेंगे बलिया के शिक्षामित्र, नगरा ब्लाक की समीक्षा बैठक में दिखा उत्साह

Ballia News : स्थायीकरण समेत अन्य मांगों को लेकर 18 अक्टूबर को लखनऊ में होने वाले प्रदेश स्तरीय धरना-प्रदर्शन में नगरा ब्लॉक के अधिक से अधिक शिक्षा मित्र प्रतिभा करेंगे। यह निर्णय सोमवार को शिक्षामित्र संघ नगरा इकाई की बैठक में लिया गया।

IMG-20231003-WA0003

नगरा बीआरसी परिसर में आयोजित बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष राजेश साहनी ने कहा कि शिक्षामित्र को अब तक जो भी मिला है, संघर्ष के दम पर ही मिला है। आज जो भी समस्याएं हैं, उनका समाधान भी संघर्ष के दम पर ही हो सकता है। प्रान्तीय संयुक्त मंत्री अखिलेश पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश के शिक्षा मित्रों को लखनऊ में 18 अक्टूबर को होने वाले धरने में अपनी एकजुटता का प्रदर्शन करना होगा, तभी सरकार हमारी मांगों को सुनेगी।

यह भी पढ़े शादी समारोह में शामिल युवक की गोली मारकर हत्या

जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने प्रदेश नेतृत्व को भरोसा दिलाया कि क्रांतिकारी धरती बलिया के शिक्षामित्र संगठन के हर आह्वान पर अपनी एकजुटता का प्रदर्शन करते रहे है और अब भी तैयार है। अपने हक की इस लड़ाई में प्रतिभागिता के लिए यहां के शिक्षामित्र एक है। समीक्षा बैठक में निर्णय लिया गया कि नगरा के अधिक से अधिक शिक्षामित्र वर्तमान समय में चल रहे सदस्यता अभियान में शामिल होंगे और 18 अक्टूबर को लखनऊ चलेंगे।

यह भी पढ़े बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश

IMG-20231003-WA0001

बैठक में जिला प्रवक्ता निर्भय नारायण, जिला मंत्री अजय श्रीवास्तव, जिला कोषाध्यक्ष राकेश पाण्डेय, जिला संगठन राजीव मिश्र, ब्लाक अध्यक्ष रणवीर सिंह, महामंत्री अरविन्द कुमार, संरक्षक गुलाब जी, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष शशि प्रभा के अलावा मन्टू यादव, अच्छे लाल यादव, उपेन्द्र तिवारी, हरीश शुक्ल, ज्ञानेन्द्र सिंह, शशिभूषण मौर्य, बच्चा लाल, शिवकुमार, बृजेश यादव, लल्लन यादव, सुनील, सन्तोष गुप्त, सुनीता शर्मा, पल्लवी सिंह, बृजेश कुमार, आनन्द सिंह, तारा चौहान, पुष्टम राय, जितेन्द्र प्रताप, राजू कुमार, संजय चौहान, धर्मेंद्र यादव, सितारे हिन्द, मीना देव सचिन यादव, किरन सिंह, रुपा पाण्डेय, रीना देवी, गीता, दिप्ती पाण्डेय, रीना देवी, प्रियंका पांडे, सुमिता सिंह, सुनीता सिंह, कनक सिंह, पूनम सिंह, लता शर्मा, सुनीता देवी, नीलम देवी, शोभा देवी, अंजू, संगीता, मीना कुमारी, संगीता, मीना कुमारी, ममता सिंह, शशिकला सिंह, अनीता सिंह इत्यादि मौजूद रहीं। अध्यक्षता मनोज कुमार सिंह तथा संचालन राजीव मिश्रा ने किया।

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
बलिया : ग्राम पंचायतों में कोटे की दुकानों के संचालन के लिए अन्नपूर्णा भवन बनाने की योजना है। जिस क्रम...
शादी समारोह में शामिल युवक की गोली मारकर हत्या
Pushpa 2 : सातवें दिन 1000 करोड़ पार, पुष्पा 2 ने तोड़ा जवान-पठान समेत सबका रिकॉर्ड
बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश
afghanistan vs zimbabwe : अफगानिस्तान को  हराकर जिम्बाब्वे ने किया बड़ा उलटफेर
12 December Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...