Road Accident in Ballia : स्कूल वाहन से कुचलकर छात्र की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम
Ballia News : रेवती थाना क्षेत्र के परसियां निवासी चंदन यादव के सात वर्षीय पुत्र अंकुश यादव की मौत शनिवार को एक विद्यालय में संचालित गाड़ी की चपेट में आने से हो गयी।स्कूल की वह गाड़ी विद्यालय की छुट्टी के बाद बच्चों को उनके घर पहुंचाने के लिए बैक होकर विद्यालय के गेट की तरफ जा रही थी, तभी बालक चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी रेवती पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
रेवती नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक में महंतजी विद्यापीठ का संचालन होता है। शनिवार को विद्यालय की छुट्टी के बाद विद्यालय की एक बोलेरो को चालक बच्चों को उनके घर छोड़ने के लिए बैक करके रेवती भटलिया मुख्य मार्ग से विद्यालय की तरफ ले जा रहा था। इसी बीच, विद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा एक का छात्र अंकुश यादव (7 वर्ष) पुत्र चंदन यादव छुट्टी के बाद घर वापस आ रहा था, जो विद्यालय और भटवलिया मुख्य मार्ग के बीच गाड़ी के पिछले हिस्से के चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
बालक को परिजनों ने सीएचसी रेवती पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांचोंपरान्त बालक को मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना में शामिल गाड़ी को कब्जे में लेने के साथ ही चालक राकेश यादव (निवासी श्रीनगर) को हिरासत में ले लिया। बालक की मौत से मां आरती तथा अन्य घर की महिलाओं की चीख चीत्कार से हर किसी की आंखें जहां नम हो रही थीं। बालक बड़े भाई अंश तथा एक बहन आश्मी में बीच का था। मृत बच्चे के परिवारिक सदस्य व परसिया ग्राम सभा के प्रधान राम प्रकाश यादव की तहरीर पर पुलिस ने सुसंगत धारा के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुटी हुई है।
हिमांशु तिवारी
Comments