बलिया में अभी अभी Road Accident, बाइक सवार युवक की मौत ; दूसरा गंभीर
हल्दी, बलिया : हल्दी थाना क्षेत्र के हल्दी सहतवार मार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर बसुधरपाह के नजदीक बृहस्पतिवार की शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेजवाया और पीड़ित परिवार को सूचना दी। दोनों सोनवानी की ओर से हल्दी की ओर जा रहे थे।
शाम करीब 08 बजे बंधुचक निवासी महेश यादव (28) पुत्र बली यादव गांव के ही विजय यादव (32) पुत्र गौरीशंकर यादव के साथ सोनवानी की ओर से हल्दी के रास्ते बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही बाइक सवार दोनो युवक बसुधरपाह स्थित हनुमान मंदिर के नजदीक पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनो बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर थानाध्यक्ष हल्दी सुनील कुमार सिंह व बसुधरपाह पुलिस चौकी इंचार्ज बृजेंद्र सिंह मौके पर पहुंच कर 1033 की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया, जहां चिकित्सकों ने महेश यादव को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
एके भारद्वाज
Comments