बलिया में हृदयाघात से प्रधानाध्यापक की मौत, शिक्षा जगत स्तब्ध

बलिया में हृदयाघात से प्रधानाध्यापक की मौत, शिक्षा जगत स्तब्ध

Ballia News : शिक्षा क्षेत्र दुबहर के प्राथमिक विद्यालय उदयपुरा पर बतौर प्रधानाध्यापक असरार अहमद की मौत शनिवार की रात हृदयाघात (Heart attack) से हो गयी।  इसकी सूचना मिलते ही शिक्षा जगत स्तब्ध रह गया। उनके आवास शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा है।

बताया जा रहा है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के परमंदापुर निवासी असरार अहमद व्यवहार कुशल और मिलनसार प्रवृति के धनी थे। शनिवार को वह पूरी तरह स्वस्थ्य थे। रोज की तरह स्कूल पहुंचे और अध्यापन कार्य भी किये। शाम को घर लौटे तब तक सब कुछ ठीक था। रात में उनकी तबीयत अचानक खराब हुई। परिजन एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। 

परिवार के लोग उन्हें लेकर मऊ जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी सांसे थम गयी। इस आकस्मिक घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। उनके निधन पर शिक्षक अपने-अपने स्तर से संवेदना व्यक्त कर रहे है। इसी क्रम में पूर्व डीसी नुरुल हुदा लिखते है...

यह भी पढ़े बलिया बेसिक की खेलकूद प्रतियोगिता का ओवर ऑल चैम्पियन बना सोहांव

आह असरार अहमद भाई !
आपको मरहूम लिखते हुए दिल और दिमाग अभी तक कुबूल नहीं कर रहा है। सुबह-सुबह बिरादर अब्दुल अव्वल के जरिए आपके इस दुनिया से चले जाने की खबर मिली, दिल और कलेजा दोनों निकल आया। अभी तो एक हफ्ता पहले आपसे बात हुई थी। आपका हंसता मुस्कुराता हुआ चेहरा हमेशा याद आएगा। हर आदमी को मौत का मजा चखना है। यह एक अटल हकीकत है। इसे भुलाया नहीं जा सकता। अल्लाह आपको जन्नतुल फिरदौस में आला से आला मक़ाम अता फरमाए और आपके परिवार को सबरे जमील अता फरमाए। आमीन

यह भी पढ़े बलिया पुलिस को मिली सफलता, संगीन धाराओं में वांछित युवक गिरफ्तार

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच
वाराणसी : सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोचों की बढ़ती माँग को पूरा करने के लिये तथा अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों...
चर्चित रोहित पाण्डेय हत्याकांड में बलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बलिया बेसिक की खेलकूद प्रतियोगिता का ओवर ऑल चैम्पियन बना सोहांव
बलिया में 30 वर्षीय युवक ने बालिका को बनाया हवस का शिकार, एक्शनमोड में पुलिस
13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे