बलिया में ई-रिक्शा पलटने से वृद्घ की मौत

बलिया में ई-रिक्शा पलटने से वृद्घ की मौत

बलिया : ई रिक्शा पलटने से सुखपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मीढ्ढा निवासी जयशंकर राजभर (70) की मौत हो गई। जयशंकर राजभर इलाज करा कर रतसर से अपने घर मिढ्ढा ई-रिक्शा से आ रहे थे। रास्ते में ग्राम पंचायत करम्बर और गांधीनगर के बीच ई रिक्शा  असंतुलित होकर पलट गया। आस-पास के लोगों ने ई-रिक्शा को उठाकर घायल जयशंकर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेरूआरबारी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गय। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

Post Comments

Comments