बलिया के 6 स्कूलों के खिलाफ बीएसए की बड़ी कार्रवाई, निरीक्षण में मिले थे बंद
Ballia News : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) मनिराम सिंह ने आधा दर्जन परिषदीय स्कूलों के समस्त शिक्षक-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई किया है। ये सभी स्कूल बीएसए, बीईओ तथा जिला समन्वयकों के निरीक्षण में बंद मिले थे।
जारी आदेश के मुताबिक 24 अप्रैल को शिक्षा क्षेत्र बांसडीह के प्रावि बभनौली का निरीक्षण करने पहुंचे बीएसए को विद्यालय बंद मिला था। वहीं, 13 मई को जिला समन्वयक शिव सौरभ गुप्ता के निरीक्षण में शिक्षा क्षेत्र बेरूआरबारी का प्रावि सपही बंद पाया गया था।
17 मई को बीईओ हिमांशु मिश्र के निरीक्षण में शिक्षा क्षेत्र गड़वार का प्रावि सिंहपुर नम्बर दो तथा बीईओ रत्नशंकर पांडेय के निरीक्षण में शिक्षा क्षेत्र रेवती का प्रावि पंडौली बंद मिला था। वहीं, 6 मई को बीईओ दुर्गा शंकर सिंह के निरीक्षण में शिक्षा क्षेत्र मुरलीछपरा का प्रावि दलजीत टोला तथा 8 मई को बीईओ रत्न शंकर पांडेय के निरीक्षण में शिक्षा क्षेत्र रेवती का प्रावि कमालपुर बंद पाया गया था।
बीएसए के हवाले से डीसी शिव सौरभ गुप्ता ने बताया कि उक्त स्कूलों के सभी शिक्षक-कर्मचारियों के एक दिन के वेतन/मानदेय की कटौती करते हुए सात दिवस के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया गया है। संतोषजनक स्पष्टीकरण न मिलने पर एक वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई संभव है।
Comments