नहीं रहे बलिया के उप मुख्य चिकित्साधिकारी सर्वेश कुमार गुप्ता

नहीं रहे बलिया के उप मुख्य चिकित्साधिकारी सर्वेश कुमार गुप्ता

Ballia News : उप मुख्य चिकित्साधिकारी व सीएचसी नगरा के अधीक्षक सर्वेश कुमार गुप्ता का निधन बुधवार की रात उपचार के दौरान पीजीआई लखनऊ में हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड पडी। वे लंबे समय से कीडनी रोग से पीड़ित थे। दो दिन पहले दिल का दौरा पड़ने पर उन्हें मऊ के निजी अस्पताल में ले जाया गया था, जहां से लखनऊ के लिये रेफर कर दिया गया। डा. गुप्त मऊ जनपद के निवासी थे। नगरा में आवास बना कर सपरिवार रहते थे। काफी दिनों तक वे नगरा पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी भी रहे। उनके निधन की सूचना पर स्वास्थ्यकर्मियों में शोक व्याप्त हो गया। सीएचसी व पीएचसी पर कर्मचारियों ने इकट्ठा होकर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

Post Comments

Comments