बलिया : नहीं बचेंगे रोहित पांडेय हत्याकांड के हत्यारोपी, होगी कड़ी कार्रवाई

बलिया : नहीं बचेंगे रोहित पांडेय हत्याकांड के हत्यारोपी, होगी कड़ी कार्रवाई

बांसडीह, बलिया : विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने यूपी से अतीक व मुख्तार गैंग का सफाया कर दिया हैं तो बलिया में उभरते किसी भी अपराधिक गैंग का अस्तित्व  नहीं बचेगा। आरोपियों व उनके संरक्षकों पर कड़ी कार्रवाई होगी। वह मंगलवार को भाजपा प्रतिनिधि मंडल के साथ बांसडीह कस्बे में स्व रोहित पाण्डेय के परिजनों को ढांढस बंधाने के बाद पत्र प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे।                                     

विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण हैं, जितनी भी निंदा किया जाए कम हैं। हृदयविदारक घटना हैं। एकलौता पुत्र था। घटना में आरोपियों व उनके संरक्षकों पर कड़ी कार्रवाई पुलिस व प्रशासन करेगा। घटना को लेकर डीजीपी से भी बातचीत हुई है। गिरफ्तारी व अन्य कारवाई भी शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि परिवार को न्याय मिलेगा तथा कोई आरोपी व संरक्षकर्ता नहीं बचेगा।  परिवार के लिए जो भी हो सकेगा निजी व शासन स्तरi से मदद कराया जायेगा।

पूर्व मंत्री नारद राय ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। हम सभी पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि बलिया में अपने को गांधी कहने वाले कुछ जनप्रतिनिधि आरोपियों को बचाने में मदद कर रहें हैं। आरोपियों के साथ ऐसे जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी। ऐसी राजनीति समाज के लिए खराब व निंदनीय है।

यह भी पढ़े खेजुरी बाजार मनियर मोड़ पर बलिया पुलिस को मिली सफलता

विधायक केतकी सिंह ने कहा कि कल आजमगढ़ में सीएम योगी आदित्यनाथ से घटना पर विस्तृत बातचीत हुई हैं। हम सभी पीड़ित परिवार के साथ हैं तथा जो कुछ भी हो सकेगा हम सभी करेंगे। उन्होंने कहा कि जो भी आरोपियों को बचाने या संरक्षण देने का प्रयास करेगा उसके खिलाफ भी परिवार को न्याय दिलाने के लिए कड़ी कार्रवाई होगी। शलभमणि त्रिपाठी ने स्व. रोहित पाण्डेय के पिता दीपन पाण्डेय तथा भाई राजेश पाण्डेय से बातचीत उन्हें ढ़ाढस बंधाते हुए सांत्वना दिया। इस मौके पर पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अश्वनी सिंह लिटिल, प्रधान रंजन पाण्डेय, लल्लन पाण्डेय, अनिल तिवारी, खड़ग तिवारी, मकसूदन पाण्डेय, नन्हें मिश्र आदि थें।

यह भी पढ़े इंटरडिसीप्लिनरी और मल्टीडिसीप्लिनरी समझ को लागू करने के संकल्प के साथ बलिया नगर में FLN प्रशिक्षण संपन्न

विजय कुमार गुप्ता

Post Comments

Comments

Latest News

मोबाइल और बचपन : बलिया के शिक्षक की स्वरचित यह बाल कविता मचा रही धमाल मोबाइल और बचपन : बलिया के शिक्षक की स्वरचित यह बाल कविता मचा रही धमाल
स्वरचित बाल कविता-11मोबाइल और बचपन (1)मोबाइल चमके नयी चमक से,लुभाए मन को मधुर झलक से।कभी कहानी, कभी खिलौना,सपनों जैसा लगे...
बलिया में सड़क हादसा : अधेड़ की मौत, बाइक चालक रेफर
बलिया नगर क्षेत्र की कम्पोजिट शराब दुकान ग्राम सभा में हो रही संचालित, समाजसेवी ने दिया हटाने का अल्टीमेटम
इंटरडिसीप्लिनरी और मल्टीडिसीप्लिनरी समझ को लागू करने के संकल्प के साथ बलिया नगर में FLN प्रशिक्षण संपन्न
बलिया समेत देश के 5 लाख स्कूलों में एक साथ छात्र और शिक्षक लेंगे यह बड़ा संकल्प
बलिया में दर्दनाक हादसा : करंट से युवक की मौत, मचा कोहराम
खेजुरी बाजार मनियर मोड़ पर बलिया पुलिस को मिली सफलता