बलिया : VDO सस्पेंड, वजह जान चौक जायेंगे आप
Ballia News : जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्र ने मनियर ब्लॉक की ग्राम पंचायत चोरकैंड के ग्राम विकास अधिकारी प्रशांत कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया है। इन पर जीवित महिला को मृत दिखाकर राशन कार्ड से उसका नाम काटने का आरोप है। जिला विकास अधिकारी ने प्रकरण की जांच पंदह बीडीओ को सौंपते हुए निलम्बित सचिव को रेवती ब्लॉक से सम्बद्ध कर दिया है।
आरोप है कि चोरकैंड ग्राम पंचायत की.खुली बैठक में सचिव ने अंत्योदय राशनकार्ड की लाभार्थी पुष्पा देवी को मृत दिखाकर राशन कार्ड से उनका नाम कटवा दिया। इस वजह से अंत्योदय कार्ड पर मिलने वाली सभी सुविधाएं बंद हो गयी। पुष्पा ने इसकी छानबीन की तो पता चला कि कागज में उसकी मौत दिखाकर राशनकार्ड से नाम काट दिया गया है। इससे आहत पुष्पा ने ब्लॉक से लगायत जिलाधिकारी तक प्रार्थनापत्र देकर सचिव के करतूतों से अवगत कराया। डीएम के निर्देश पर जांच में दोषी पाये जाने पर सचिव को निलम्बित किया गया है।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments