बलिया SOG और पुलिस टीम को मिली सफलता, लूट की बोलेरो के साथ तीन युवक गिरफ्तार
Ballia News : बांसडीहरोड थाना क्षेत्र से दो दिन पहले लूटी गई बोलेरो के साथ तीन लुटेरों को एसओजी व बांसडीहरोड थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लूट गिरोह के तीन सदस्य अभी फरार हैं। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
28 सितम्बर को बिहार के छपरा रेलवे स्टेशन से छह लोगों ने एक बोलेरो को किराए पर हल्दी आने की बात कहकर बुक किया। रात में वह गाड़ी लेकर हल्दी-सहतवार मार्ग के बिगहीं गांव के पास पहुंचे तथा चालक को धमकाकर वाहन लेकर फरार हो गए। गाड़ी के चालक छपरा (बिहार) जनपद के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रामकृष्णपुरी निवासी अमरनाथ सिंह की सूचना पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और मामले की तहकीकात करने लगी।
शुक्रवार की रात बांसडीह रोड थाने के साथ एसओजी की टीम शंकरपुर-हनुमानगंज मार्ग पर छोड़हर गांव के बारह दुअरिया पुलिया के पास से लूटी गई बोलेरो के साथ तीन बदमाशों को पकड़ लिया। एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में बलिया नगर कोतवाली क्षेत्र के सतनी सराय भृगु आश्रम (मूल रूप से उभांव के चंदाडीह) निवासी निखिल पांडेय, सतनी सराय निवासी राज वर्मा व रोहित पांडेय को गिरफ्तार किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि तीन आरोपी भागने में कामयाब हो गए। आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि भोर के करीब डेढ़ बजे हम लोग गाड़ी को किराये पर लेकर चले थे। रास्ते में हम लोगों के साथी सन्नी सिंह ने एक हजार रुपये का फोन पे से तेल डलवाया था। बताया है कि चोरी व छिनैती की गाड़ियों का नम्बर प्लेट बदलने के बाद फर्जी कागजात के आधार पर बेच देते थे। उससे मिलने वाले पैसे को बराबर-बराबर बांट लेते हैं। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसओ राजकूपर सिंह, एसओजी प्रभारी अजय यादव आदि थे।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments