बलिया : जन सेवा केंद्र संचालक की बाइक चोरी
बैरिया, बलिया : हॉस्पिटल मोड़ कोटवां से मंगलवार की शाम जन सेवा केंद्र संचालक की बाइक चोरी हो गयी। इस घटना से हॉस्पिटल मोड़ के दुकानदारों में रोष है। पीड़ित ने घटना की तहरीर बैरिया थाने में दे दी है। पुलिस मामले की छानबीन मे जुटी हुई है।
बैजनाथ छपरा निवासी जन सेवा केंद्र संचालक प्रमोद कुमार मौर्य ने बुधवार को बताया कि हॉस्पिटल मोड़ कोटवा पर मेरा जन सेवा केंद्र है। रोज की तरह मैं सुबह 9 बजे के लगभग अपने जन सेवा केंद्र के सामने अपनी हीरो ग्लैमर बाइक नंबर यूपी 60 एक्स 9920 खड़ा करके अपने जन सेवा केंद्र में कार्य करने लगा। शाम को बाहर निकाला तो देखा मेरी बाइक नहीं थी।
अगल-बगल खोजबीन के बाद मैंने बैरिया थाने में जाकर घटना से संदर्भित तहरीर दे दी है। इस संदर्भ में बात करने पर एसएचओ बैरिया धर्मवीर सिंह ने बताया कि घटनास्थल के अगल-बगल कई जगह सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। जिसे चेक किया जा रहा है। बाइक चोर को पकड़ने और बाइक बरामद करने के लिए पुलिस तत्पर है।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments