बलिया पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो...
On
Ballia News : पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के निर्देशन में मनियर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है, जो स्कार्पियो से बकरी चुराता था। उसके पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है। पुलिस ने पहले से दर्ज धारा 379 भादवि में धारा 411 भादवि व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त परवेज अंसारी पुत्र खुर्शीद अंसारी (निवासी सरवां, सरायलखन्सी, मऊ) को चालान न्यायालय कर दिया।
मनियर थाने के उप निरीक्षक दिनेश कुमार श्रीवास्तव व दयाराम यादव मय फोर्स ने वाहन चेकिंग के दौरान धारा 379 भादवि, बकरी चोरी से संबंधित अभियुक्त परवेज अंसारी पुत्र खुर्शीद अंसारी (निवासी सरवां, सरायलखन्सी, मऊ) को खेजुरी मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक तमंचा व जिन्दा कारतूस, चोरी की घटना में प्रयुक्त एक सफेद स्कार्पियो तथा चोरी की चार बकरी बरामद किया गया।
वहीं, रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाकर स्कार्पियो चालक मु. आदिल पुत्र मकसूद अहमद (निवासी मलिक टोला, थाना कोतवाली, मऊ) भागने में सफल रहा। बकरी चोरी की घटना में वह भी शामिल था। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में हेड कां. ब्रजेश राय, कां. संजय कुशवाहा, महेन्द्र कुमार, अखिलेश यादव, हेड कां. चालक रजनीश सिंह शामिल रहे।
रोहित सिंह मिथिलेश
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश
12 Dec 2024 06:52:28
बलिया : डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर व राजस्व कार्यों की समीक्षा की। विभागवार...
Comments