Ballia News : अचानक रूकी धड़कन, नहीं रहे प्रधानाचार्य श्रीप्रकाश मिश्र
मझौवां, बलिया। पीएन इंटर कालेज दुबेछपरा (PN Inter College Dubechhapra, Ballia) के प्रधानाचार्य हल्दी थाना क्षेत्र के बादिलपुर निवासी श्रीप्रकाश मिश्र (61) की मौत गुरुवार की शाम हृदयघात से मौत हो गयी। इसकी सूचना मिलते ही चहुंओर शोक की लहर दौड़। मिलनसार व्यक्तित्व के धनी प्रधानाचार्य श्रीप्रकाश मिश्र के असमय निधन से हर कोई आवाक है।
बताया जा रहा है कि प्रधानाचार्य श्रीप्रकाश मिश्र की तबीयत कुछ दिनो से ख़राब थी। डाक्टर से चेक कराने के लिए वे बीएचयू वाराणसी गए थे। वहीं, पर गुरुवार की शाम करीब पांच बजे उनकी हृदयगति रूकने से मौत हो गयी। वे 31 मार्च 2024 को सेवानिवृत होने वाले थे। उनका अन्तिम संस्कार वाराणसी में ही किया जायेगा।
इधर, प्रधानाचार्य के निधन से मर्माहत पीएन इंटर कालेज दुबेछपरा में शुक्रवार को शोक सभा अयोजित कर सभी गतात्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की गई। शोक सभा में शिवदत्त चौबे, दिलीप पांडेय, अंजनी पांडेय, डॉ. लाल बाबू चौधरी, राजेश तिवारी, सूर्य कुमार सिंह, रिंकू चौबे, संज उपाध्याय, विनोद तिवारी, कुलंजय शर्मा, मुनीष कुमार, संगीता यादव व सपाक्षी इत्यादि मौजूद रही।
हरेराम यादव
Comments