Ballia News : पुलिस को चकमा देकर भाग निकला अभियुक्त, सिपाही और होमगार्ड जवान सस्पेंड
बांसडीह, बलिया : जिला न्यायालय से एक कैदी के पुलिस को चकमा देकर फरार होने के मामले में एक पुलिस कर्मी सहित तीन लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी पुलिस कर्मी को निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर निवासी परमात्मा राजभर के खिलाफ बांसडीह कोतवाली पुलिस ने मिलावटी शराब बेचने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने सोमवार को अपरान्ह परमात्मा राजभर को गिरफ्तार करने के बाद रिमांड प्राप्त करने के लिए जिला न्यायालय में पेश किया। पुलिस उपाधीक्षक वैभव पांडेय ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को अपरान्ह परमात्मा राजभर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि इस मामले में बलिया शहर कोतवाली में फरार कैदी के साथ ही एक पुलिस कर्मी व एक हॉमगार्ड कर्मी के विरुद्ध मंगलवार को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 223 व 224 में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतने पर पुलिस कर्मी शैलेंद्र गुप्ता को मंगलवार को निलम्बित कर दिया गया है तथा होमगार्ड कर्मी उमेश सिंह के विरुद्ध कार्रवाई के लिए होमगार्ड के जिला कमांडेंट को पत्र लिखा गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने फरार कैदी परमात्मा राजभर को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है।
विजय कुमार गुप्ता
Comments